मित्रों
बिजूका इन्दौर दो पर हम कॉफी साथी हो गये हैं...मैं समझता हूँ कि अब हमें यहाँ रचना पोस्ट करने का सिलसिला क्रमानुसार शुरू करना चाहिए...
एक साथी का क्रम तीन दिन होगा...जिस साथी का टर्न होगा...वह रोज़ तीन तक सुबह पोस्ट करेगा...साथी अपनी और अपनी पसंद की रचना पोस्ट करने के लिए स्वतंत्र होगा..
रचना किसी भी विधा की हो सकती है संडे को पोस्ट की छुट्टी होगी...लेकिन यदि इस बीच समूह के साथी को कोई रचनात्मक उपलब्धि हासिल हुई है..जैसे उनकी किताब प्रकाशित हुई है..किताब की रिव्यू आयी है..कोई सम्मान मिला है..आदि..तो ऐसी बातें..सिर्फ़ संडे को यहाँ साझा की जा सकेगी...
जैसे कि आप सभी जानते ही हैं कि किसी भी तरह के चुटकले, धार्मिक उन्माद फैलाने वाली मखौल उड़ाने वाली, अश्लील, साम्प्रदायिकता का प्रसार प्रचार करने वाली पोस्ट पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं....
आज से लीना जी का टर्न शुरू हो गया है उन्होंने अपनी पहली पोस्ट लगा दी है...वे दो दिन और पोस्ट लगायेंगी...टर्न वाला साथी चाहे तो एकाधिक बार पोस्ट लगा सकता है.. सुबह जो रचना पोस्ट होती है..उसके तुरंत बाद कोई और साथी पोस्ट न करे...पोस्ट की गयी रचना पर अपनी बेबाक..किन्तु शालीन टिप्पणी करने के लिए पूर्ण स्वतंत्र हैं... पोस्ट करने का अवसर सभी साथियों को मिलेगा... मैं आपके साथ दूसरे बिजूका के दूसरे समूहों पर होने वाली पोस्ट में से कुछ कुछ पोस्ट साझा करूंगा...वे दोपहर बाद ही करूंगा..जब सुबह की पोस्ट पर बातचीत पूरी हो चुकी हो..दोपहर बाद आप भी यदि किसी और समूह से अच्छी रचना साझा करना चाहे तो कर सकते हैं.... मित्रों...आप किसी बात से असहमत हैं या आपका कोई सुझाव है..या सहमत हैं..अवगत ज़रूर करायें... लीना जी के बाद पियूष पाण्डेय पोष्ट करेंगे....उसके बाद जो साथी पोस्ट करना चाहे...अपनी तैयारी रखें...और एडमिन को सूचित करें इसी तरह क्रम आगे बढ़ता जायेगा....
आपका साथी
सत्यनारायण पटेल
बिजूका इन्दौर दो पर हम कॉफी साथी हो गये हैं...मैं समझता हूँ कि अब हमें यहाँ रचना पोस्ट करने का सिलसिला क्रमानुसार शुरू करना चाहिए...
एक साथी का क्रम तीन दिन होगा...जिस साथी का टर्न होगा...वह रोज़ तीन तक सुबह पोस्ट करेगा...साथी अपनी और अपनी पसंद की रचना पोस्ट करने के लिए स्वतंत्र होगा..
रचना किसी भी विधा की हो सकती है संडे को पोस्ट की छुट्टी होगी...लेकिन यदि इस बीच समूह के साथी को कोई रचनात्मक उपलब्धि हासिल हुई है..जैसे उनकी किताब प्रकाशित हुई है..किताब की रिव्यू आयी है..कोई सम्मान मिला है..आदि..तो ऐसी बातें..सिर्फ़ संडे को यहाँ साझा की जा सकेगी...
जैसे कि आप सभी जानते ही हैं कि किसी भी तरह के चुटकले, धार्मिक उन्माद फैलाने वाली मखौल उड़ाने वाली, अश्लील, साम्प्रदायिकता का प्रसार प्रचार करने वाली पोस्ट पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं....
आज से लीना जी का टर्न शुरू हो गया है उन्होंने अपनी पहली पोस्ट लगा दी है...वे दो दिन और पोस्ट लगायेंगी...टर्न वाला साथी चाहे तो एकाधिक बार पोस्ट लगा सकता है.. सुबह जो रचना पोस्ट होती है..उसके तुरंत बाद कोई और साथी पोस्ट न करे...पोस्ट की गयी रचना पर अपनी बेबाक..किन्तु शालीन टिप्पणी करने के लिए पूर्ण स्वतंत्र हैं... पोस्ट करने का अवसर सभी साथियों को मिलेगा... मैं आपके साथ दूसरे बिजूका के दूसरे समूहों पर होने वाली पोस्ट में से कुछ कुछ पोस्ट साझा करूंगा...वे दोपहर बाद ही करूंगा..जब सुबह की पोस्ट पर बातचीत पूरी हो चुकी हो..दोपहर बाद आप भी यदि किसी और समूह से अच्छी रचना साझा करना चाहे तो कर सकते हैं.... मित्रों...आप किसी बात से असहमत हैं या आपका कोई सुझाव है..या सहमत हैं..अवगत ज़रूर करायें... लीना जी के बाद पियूष पाण्डेय पोष्ट करेंगे....उसके बाद जो साथी पोस्ट करना चाहे...अपनी तैयारी रखें...और एडमिन को सूचित करें इसी तरह क्रम आगे बढ़ता जायेगा....
आपका साथी
सत्यनारायण पटेल
No comments:
Post a Comment